सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जनपद के थाना मरका में दर्ज दहेज हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए थाना मरका पुलिस तथा एसओजी टीम ने कथित मृतका रागिनी को दो वर्ष बाद सकुशल बरामद कर लिया। महिला द्वारा दो वर्षों से ससुराल न आने और परिजनों से किसी भी प्रकार का संपर्क न रखने के कारण उसके पिता बिन्दा प्रसाद ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण अभियान के तहत यह सफलता हासिल की गई। वादी द्वारा न्यायालय में दाखिल अपील के आधार पर कोर्ट आदेश के अनुपालन में 02 सितम्बर 2025 को थाना मरका में मुकदमा संख्या 145/2025 धारा 498A, 304B आईपीसी तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। आरोप था कि ससुरालीजन 5 लाख रुपये नकद व सोने की चेन की मांग को लेकर रागिनी को प्रताड़ित करते थे तथा दो वर्ष पूर्व उसकी हत्या कर शव गायब कर दिया। प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी बबेरु सौरभ सिंह द्वारा की जा रही थी। अनुसंधान के दौरान पता चला कि रागिनी की शादी 23 फरवरी 2023 को अखिलेश कुमार निवासी जयरामबारी, थाना अतर्रा से हुई थी। पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अक्टूबर 2023 में स्वयं महाराष्ट्र चली गई थी और वहीं रह रही थी। पुलिस ने तथाकथित मृतका को सकुशल बरामद कर लिया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
