चौकी प्रभारी ने कस्बा सहित उ०प्र० एवं म०प्र० की सीमा पर चलाया सघन चेकिंगअभियान –

Blog

 

रिपोर्ट- सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार

करतल– श्रीमान पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में आज दि०13.11.2025 को नवागत चौकी प्रभारी करतल सुबेदार बिन्द ने उ०प्र० एवं म०प्र० की सीमा में बसे ग्राम-महराजपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 5 वाहनों पर लगभग 5000₹ ई पेंडिंग चालान किया इसके उपरान्त पैदल गस्त कर कस्बे में संचालित कम्पोजिट शराब ठेका एवं देशी शराब ठेके के आसपास कई संदिग्ध लोगों की चेकिंग की चौकी प्रभारी की इस सराहनीय पहल से जहाँ एक ओर स्थानीय लोगों को सुकून मिला है वहीं दूसरी ओर कहीं ना कहींअपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *