सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
नवंबर माह यातायात माह 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 3 नवंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग एवं यातायात विभाग ने सामूहिक रूप से छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय में विस्तार से समझाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मंडलीय मास्टर ट्रेनर/ समन्वयक डॉ. पीयूष मिश्र ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों में उनकी भूमिका के विषय में विस्तार से बताया तथा अपेक्षा की कि छात्र अपने परिवार से इस मिशन को प्रारंभ करते हुए समाज के हर एक वर्ग को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से होने वाले फायदे के विषय में बताएं और नोडल छात्र के रूप में कार्य करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद हेतु तत्पर रहने की नसीहत भी दी डॉ. मिश्रा के द्वारा छात्रों को सीपीआर देने का तरीका तथा सहायता हेतु दिए गए नंबरों की भी जानकारी दी ,इस अवसर पर प्रभारी यातायात संजय मिश्रा ने छात्रों को सड़क में वाहन चलाने समय नशे की हालत में वाहन ना चलाना ट्रिपलिंग सवारी न करना तथा एक निश्चित गति में ही वाहन चलाने के विषय में बताया नाबालिक अवस्था में वाहन चलाना एक दंडनीय अपराध है जिससे छात्रों के साथ उनके अभिभावकों को भी बचने की नसीहत दी इस अवसर पर डॉ. पीयूष मिश्र ने छात्रो के प्रश्नों का उत्तर भी दिया तथा उम्मीद की कि वह एक आदर्श नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अनुपालन हेतु कार्य करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने का अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे । इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सुनील सक्सेना उपस्थित रहे अंत में डॉ. पीयूष मिश्रा द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई।
