सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा। तिंदवारी रोड़ स्थित मां पीतांबरा मंदिर प्रांगन एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन शनिवार, 1 नवंबर 2025 को हुआ। रामलीला मैदान महेश्वरी देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने भगवान श्याम के दर्शन किए, पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का कथावाचक श्री नवलेश दीक्षित ने किया शुभारंभ।मंदिर परिसर को सुंदर फूलों और दीपों से सजाया गया था, जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई। भक्त ‘जय श्री श्याम’ के जयघोष के साथ भक्ति में लीन होकर झूम उठे।इस अवसर पर प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे जनपद में एकादशी और श्याम जन्मोत्सव को लेकर दिनभर श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना।
महेश्वरी देवी मंदिर बलखडी नाका झंडा चौराहे कोतवाली चौंक बाजार गुलर नाका बाबुलाल चौराहे कालु कुआं मंडी समिति तिंदवारी रोड़ मां पीतांबरा मंदिर में गाजे-बाजे के साथ पहुंची।
इस मौके पर सपा सासद कृष्णा पटेल शिवशंकर पटेल नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासु सोनू सिंह रजत सेठ पप्पू शिवहरे जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता सुधीर तिवारी केके गुप्ता,राजू त्रिपाठी, अमित गुप्ता मोंटू गुप्ता,जीतू गुप्ता, नवीन पृकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता विमला यादव रूबी गुप्ता,सगीता शिवहरे अंकित बासु,प्रभा गुप्ता,आशु सेन, सुमन यादव प्रियंका उर्मिला सुमन साहु राधा मोहनी सुनीत
शैल, अर्पिता, पुनीत गोस्वामी, अभय सिंह धर्मेंद्र कुमार सुमित कुशवाहा हरिशंकर चौरसिया मनोज जैन अमित सेठ पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज,सोहन कुशवाहा संतोष यादव, सुनील सक्सेना,मनोज पिंटू राहुल शिवम् अजय सचिन शिवकुमार बड़कू भइया
