सोनू करबरिया की रिपोर्ट
नरैनी (बांदा)।
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया द्वारा आज संपूर्ण समाधान दिवस नरैनी में एक महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी बांदा / समाधान दिवस अधिकारी को सौंपा गया। इस ज्ञापन में उन्होंने गौशालाओं के समय से भुगतान, गौवंशों के भरण-पोषण एवं ठंड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराने की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान समय में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है तथा बीच-बीच में हो रही वर्षा के कारण कई गौशालाओं में कीचड़ एवं दलदल की स्थिति बन गई है, जिससे गौवंशों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक गौशालाओं में भूसा, हरा चारा एवं पौष्टिक आहार की कमी के कारण गौवंश कमजोर हो रहे हैं और कुछ स्थानों पर उनकी मृत्यु तक की घटनाएं सामने आई हैं।
उन्होंने मांग की कि —
1️⃣ गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु तिरपाल, बिछावन एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए।
2️⃣ नोडल अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए जाएं।
3️⃣ तीन माह से लंबित भुगतान को तत्काल जारी किया जाए।
4️⃣ भविष्य में भुगतान में देरी न हो, इसके लिए डिमांड प्रक्रिया का स्थायी समाधान किया जाए।
सोनू करवरिया ने कहा कि “गौवंशों की सुरक्षा, भरण-पोषण एवं सेवा कार्य समाज और प्रशासन की संयुक्त जिम्मेदारी है। अतः समय रहते इन समस्याओं का समाधान कराया जाना आवश्यक है।”
