मेरा युवा भारत,युवा बाँदा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता  संपन्न

Blog

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

 

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अतर्रा पी.जी. कॉलेज ग्राउंड, ब्लॉक – नरैनी में संपन्न हुआ ।   इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, दौड़ ,कबड्डी, रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ श्री गणेश प्रसाद शुक्ला, डॉ तरुण शर्मा, डॉ अभिलाष श्रीवास्तव जी ने किया। खेल प्रतियोगिताओं में अतर्रा, बिसंडा, तुरा, तेंदुरा ग्रामों की टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता- बैडमिंटन (गर्ल्स) में अंजलि, खुशी शुक्ला -प्रथम, बैडमिंटन (बालक) में प्रथम- कार्तिक, द्वितीय- दिव्यांश , दौड़ 100 मीटर बालक में प्रथम- विकास जाटव , द्वितीय- अंकित कुमार , दौड़ 100 मीटर बालिका में प्रथम- शालू , द्वितीय- स्नेहा, तृतीय- रीता , कबड्डी बालिका सीनियर विजेता टीम – महक, अभिलाषा, ज्योति, वर्षा, अंजू, खुशी, कौशल्या (अतर्रा टीम )तथा रस्साकस्सी बालक सीनियर विजेता अतर्रा टीम) में योगेंद्र यादव, रजनीश, अंकित, शिवराम सिंह, हिमांशु यादव, विवेक रहे। इस कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक की भूमिका श्री राहुल सिंह , पवन कुमार ने सभी खेलो में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में 200 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश निगम जी ने किया। विशिष्ट अतिथि में पीके विश्वकर्मा जी, राजबहादुर कुशवाहा जी, डॉ सुरेश शुक्ला, राहुल सिंह उपस्थित रहे। तथा मेरा युवा भारत,बांदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी, मैडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन में मेरा युवा भारत,बांदा के एमटीएस रवि अवस्थी, हर्ष नामदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *