बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह में नेवता भोज सह बालकों को खेल गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित

Blog

  शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

*सूरजपुर/ बिश्रामपुर-* क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच एवं कृष्ण कुमार ध्रुव व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल कोटेया, विकासखंड प्रेमनगर के द्वारा संस्था में अध्यनरत लड़कों के लिए खेल गणवेश प्रदान कर नेवता भोज का आयोजन किया। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच एवं एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में कार्यरत लीगल एडवाइजर रघुवर राजवाड़े द्वारा पितर विसर्जन तथा विकासखंड प्रेमनगर के हायर सेकेंडरी स्कूल कोटेया के व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव द्वारा बालकों को खेल गणवेश वितरण कर नेवता भोज कराया गया। इस नेवता भोज में बच्चों को बालूशाही मिठाई, केला, चना मसाला तथा आलू लौकी सोयाबीन की सब्जी, चावल, दाल, पापड़, आचार, इमली की चटनी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष शेष नारायण क्षत्री, सूरज शेट्टी मंडल उपाध्यक्ष, राजेंद्र पासवान नवोदित श्रमजीवी पत्रकार, रामनगर संकुल प्रभारी सुषमा बखला, सोनकेलिया राजवाड़े ग्राम पंच व शैक्षिक समन्वयक विजेंद्रलाल जायसवाल उपस्थित रहे। सीमांचल त्रिपाठी गत महीने स्कूल परिसर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला के कार्यक्रम में रायपुर गए थे और वहां स्कूल परिसर की अवधारणा से परिचित हुए और जाना कि विद्यालयीन जरूरत की चीजों को पब्लिक पार्टनरशिप के तहत किस तरह से समुदाय से प्राप्त कर उपयोग करना है। संस्था पब्लिक पार्टनरशिप के तहत समुदाय के सहयोग से बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्री सहित खेल गणवेश लेना, नेवता भोज का आयोजन समय-समय पर करता रहा हैं। इस कड़ी में क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल के सहयोग से गत दिनों ही बालिकाओं हेतु गणवेश प्राप्त किया था तो वहीं आज रघुवर राजवाड़े एवं कृष्ण कुमार ध्रुव द्वारा दस-दस बच्चों के लिए खेल गणवेश देकर नेवता भोज का आयोजन किया गया। राजेश कुमार अग्रवाल के नाती आशु का जन्मदिन होने के अवसर पर आपने बच्चों के लिए बालूशाही मिठाई एवं केला फल दिया। विद्यालय परिवार ने अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच के सभी सदस्यों सहित कृष्ण कुमार ध्रुव का आभार व्यक्त कर इसे बच्चों की खेल गतिविधियों हेतु महत्वपूर्ण कदम बताया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रघुवर राजवाड़े द्वारा बच्चों को अनुशासन का पालन करने, प्रतिदिन विद्यालय आने, विद्यालय में बताई गई विषय वस्तु को आत्मसात करने तथा ईमानदारी से प्रत्येक कार्य को करने हेतु प्रेरित किया गया तो वहीं कृष्ण कुमार ध्रुव द्वारा बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, स्वच्छता अपनाने, नशा मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने, लोगों को नशा से दूर रहने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार अग्रवाल, सूरज शेट्टी, राजेंद्र पासवान, शेष नारायण क्षत्री एवं अन्य वक्ताओं द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संभाग का नेतृत्व करने वाले बच्चों के माता-पिता कमला प्रसाद राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, सुमित्रा सिंह, सोनकेलिया राजवाड़े, सुलेखा राजवाड़े सहित रघुवर राजवाड़े एवं कृष्ण कुमार ध्रुव को अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक रिजवान अंसारी, श्रीमती एम. टोप्पो, श्रीमती पूनम गुप्ता, मध्याह्न भोजन सहायिका सुमित्रा राजवाड़े तथा नान दईया सहित संस्था की बाल कैबिनेट के समस्त मंत्रीयों ने सक्रिय सहयोग किया। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों संग भोजन का स्वाद लिया तथा इसे अन्य विद्यालयों हेतु अनुकरणीय बताया। कार्यक्रम का समापन एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पीपल वृक्ष रोपण कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *