केन जल आरती में स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के कुशल स्वास्थ्य के लिए की प्रार्थना

Blog

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि इस बार के केन जल महाआरती कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं ने संत स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए केन मईया से प्रार्थना की। मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वृंदावन में राधे-राधे नाम का जप करने वाले एवं परम तेजस्वी और सबको सही मार्ग और सत्य पर चलने को लेकर प्रेरित करने वाले स्वामी प्रेमानंद महाराज जी का स्वास्थ्य विगत दिनों खराब हो गया था जिस कारण उनके अनुयायियों में शोक व्याप्त हो गया। स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के कुशल स्वास्थ्य को लेकर केन जल महाआरती में सभी श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर केन मां से उनके कुशल स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की और वो जल्द से जल्द पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने धाम में विराजमान हो और सबको सद्मार्ग का मार्ग दिखाए इसके लिए सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज भगवान कृष्ण और राधा रानी के प्रति अपनी अटूट भक्ति के लिए जाने जाते हैं, और भक्ति योग (भक्ति का मार्ग) को दिव्य आनंद प्राप्ति के परम साधन के रूप में प्रचारित करते हैं। उन्होंने अपने सत्य और प्रभावशाली वचनों से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना तथा लोगों के मन में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को लेकर अटूट श्रद्धा को प्रदान करने करने का कार्य किया है जिससे वो लोगों में अत्यधिक प्रिय हैं और इतने प्रसिद्ध हो गए है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 13 वर्ष की आयु में घर छोड़ दिया और ब्रह्मचारी बन गए, जिनका नाम आर्यन ब्रह्मचारी पड़ा और लोगों को सद्मार्ग का रास्ता दिखाने के लिए चल पड़े। वे एक प्रसिद्ध और बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है जिनका होना सबके लिए कल्याणकारी है। आज सभी ने स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के जल्द स्वस्थ्य होने और लंबी उम्र के लिए केन मां से प्रार्थना की है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ दीपक शुक्ला जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया रजनीश प्रजापति रामकरण पाल उपाध्यक्ष शिव शंकर सुरपाल सहित तमाम श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *