शिव शर्मा के साथ रामेश्वर यादव की रिपोर्ट
छुरिया:- जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने वोकल फ़ॉर लोकल खरीदी की अपील की श्रीमती वैष्णव ने कहा कि “आइए हम सब मिलकर ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ अभियान को मज़बूत करें।जब हम स्थानीय उत्पादों को अपनाते हैं, तो हम अपने गाँव-शहर के कारीगरों, किसानों और छोटे व्यापारियों को रोज़गार का अवसर देते हैं। देशी सामान ख़रीदना केवल व्यापार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाया गया हमारा क़दम है। इसलिए मेरा आप सभी से आग्रह है -ख़रीदारी करते समय स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।अपने आस-पास के दुकानदारों और उद्यमियों का समर्थन करें। गर्व से कहें – मेरा देश, मेरा सामान!आइए, ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ बनकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें।”हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वोकल फार लोकल की दिशा में एक बेहतर प्रयास किया है। आदरणीय मोदी जी ने भी कहा कि हम सबको स्वदेशी वस्तुओं को खरीदना चाहिए जो हमारे देश में भी निर्मित हुआ हो।श्रीमती वैष्णव ने जिले वासियों से अपील भी कि आप सभी उपहार, कपड़े और साज-सज्जा की वही चीज़ें लें, जो मेक इन इंडिया यानी भारत में बनी हुई हों। ।यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है। जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर व विकसित देश बनेगा।
