श्याम सुंदर त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। कस्बे से थोड़ी ही दूर पर बरम बाबा स्थान पर चल रहे भंडारे में प्रसाद खाने जा रहीं पांच महिलायें पास से गुजरे ट्रैक्टर के पलट जाने से दब गई। इनमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल हो गईं।आपको बता दें की मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बदौरा गांव निवासी कमला अपनी भतीजी अर्चना की सात फरवरी को हुई शादी में शिरकत करने अपने मायके जसपुरा आई थी। वह अपनी पड़ोस की भाभी छोटी व उसकी पुत्री ज्योति के साथ गांव की अन्य महिला गंगा व मुरादा के साथ गांव से आधा किलोमीटर दूर बरम बाबा स्थान में श्रीमद भागवत कथा की समाप्ति पर हो रहे भंडारे में शिरकत करने के लिए सोमवार की देर शाम पैदल जा रही थी। ट्रैक्टर में लकड़ी पूरी ओवरलोडिंग थी। लकड़ी नीम व बेरी की थी सबसे बड़ी बात यह है कि यह लकड़ी पर रोक लगी है इसके बावजूद भी लकड़ी का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है। पैलानी तहसील क्षेत्र में अमलोर मोड़ से लेकर सिकहुला बॉर्डर तक सड़क किनारे लड़कियों का अवैध डंप है जिस पर आज तक प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और आए दिन इन्हीं ओवरलोड ट्रैक्टरों की वजह से हादसे होते हैं।
रोड किनारे ट्रक खड़ा हुआ था। उसी वक्त पैलानी की ओर से भरुआ की ओर जा रहे लकड़ी से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे यह पांचों ट्रैक्टर के नीचे दब गईं। हादसे में मौके पर ही कमला व गंगा ने दम तोड़ दिया। घायल मुरादा, छोटी व ज्योति को गांव वालों ने सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वही मौके पर पैलानी एस डीएम शशि भूषण मिश्र ,तहसीलदार विकास पांडे, नायब तहसील दार वेदप्रकाश,थाना जसपुरा प्रभारी राजेन्द्र सिंह रजावत ,पैलानी, तिन्दवारी,चिल्ला आदि थाना प्रभारी पहुचे। वहीं सूत्रों की माने तो लकड़ी माफिया द्वारा वन विभाग थाना को हर महीने मोटी रकम दी जाती है जिसके कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती शाम होते ही मौत बनाकर सड़कों पर ट्रैक्टर दौड़ने लगते हैं। वही जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी एस डीएम शशि भूषण मिश्र से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द लकड़ी माफिया पर टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी और अवैध लकड़ी का कारोबार तहसील क्षेत्र में नहीं होने दिया जाएगा की दोबारा ऐसी कोई घटना ना घटे।