रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार
करतल– श्रीकृष्ण जल विहार के दूसरे दिन कस्बा करतल में परंम्परागत चली आ रहे पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के अनुसार मेला कमेटी करतल द्वारा पहलवानों की कुश्ती कराने हेतु कस्बे में स्थित रावण पहाड़ी मेला मैदान में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय पहलवानों के साथ साथ दूर दूर से आये दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया इसमें निर्णायक कमेटी द्वारा घोषित कुश्ती में विजयी हुये प्रत्येक पहलवानों को मेला कमेटी करतल द्वारा उसे यथासंभव प्रोत्साहन राशि देकर उनका हौसला बढ़ाया गया इस दंगल के आयोजन को देखने क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ दूर दराज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे! इस समूचे कार्यक्रम में स्थानीय चौकी प्रभारी रोशन लाल गुप्ता एवं स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी से समूचा कार्यक्रम शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ!