आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा- आपको बतादे की पूरा मामला है जनपद बांदा की ब्लॉक बड़ोंखर खुर्द की ग्राम पंचायत लड़ाकापुरवा के बाबा तालाब का है यहाँ पर शासन द्वारा संचालित सस्ते राशन की दुकान की संचालिका
(कोटेदार) बुधिया देवी पत्नी अज्ञात एक नेत्रहीन महिला है जिनके नाम की इस दुकान का संचालन रामबाबू पुत्र रामखेलावन नि०ग्राम लड़ाकापुरवा मजरा बाबा तालाब कोतवाली नगर बांदा द्वारा किया जा रहा था किन्तु स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा राशन वितरण में की जा रही घपलेबाजी की शिकायत जिले के आला अधिकारियों से करने पर सम्बंधित कोटे(राशन की दुकान) का निरीक्षण पूर्ति निरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह तहसील सदर बांदा द्वारा किये जाने पर दुकान संचालक रामबाबू द्वारा घपलेबाजी करने की शिकायत सत्य पाये जाने पर विधिक कार्यवाही करते हुये सुसंगत धारा3/7(आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955) के तहत कोतवाली नगर सदर बांदा में दर्ज कराते हुये उक्त दुकान से सम्बंधित सभी अधिकार जब्त कर दुकान को सील कर दिया गया तथा उपभोक्ताओं को राशन प्राप्ति के लिए सुविधा प्रदान करने हेतु इसी ग्राम लड़ाकापुरवा मजरा बाबा तालाब में संचालित भोला प्रसाद की राशन की दुकान में सभी उपभोक्ताओं के राशनकार्ड सम्बद्ध किये गये!!