शिव शर्मा की रिपोर्ट
शिव शर्मा की रिपोर्ट
ओ0पी0 मोहारा को सूचना मिला कि ग्राम बनबोड़ से जंगल जाने के आम रास्ता के पास में मोमबत्ती के रोशनी में कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर चौकी प्रभारी श्री निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम को सूचना से अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर अपने चौकी से टीम गठित कर ग्राम बनबोड़ से जंगल जाने के आम रास्ता के पास स्थित कलामंच के पास पंहूचे जहां कुछ व्यक्ति जुआ खेलते मिला जिसे घेराबंदी कर आरोपी *01. चिरौजी पिता देवादास उम्र- 35 साल, निवासी नयापारा अछोली थाना डोंगरगढ़, 02. देवा लहरे पिता सुखीराम लहरे उम्र- 32 साल निवासी बेलगांव थाना डोंगरगढ़, 03. विकास कोसरे पिता प्रकाश कोसरे उम्र- 27 साल साकिन अजुनी थाना डोंगरगांव, 04. मेवाराम बंजारे पिता शंकर लाल उम्र- 32 साल साकिन ग्राम बेलगांव थाना डोंगरगढ़, 05. तारिक खान पिता आमीन खान उम्र- 23 साल साकिन ग्राम खपरी थाना ठेलकाडी जिला के0सी0जी0, 06. धमेन्द्र यादव पिता डोमार यादव उम्र- 23 साल साकिन मोतीपुर ओ0पी0 चिखली जिला राजनंादगांव* को पकड़े एवं अन्य आरोपी अंधेरे एवं जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गये। रेड कार्यवाही दौरान मौके से 52 पत्ती ताश, नीला रंग का दरी, नगदी रकम- 3020/-रू0 एवं 03 मोबाईल, 02 नग कार व 05 नग दोपहिया वाहन जुमला किमती- 1488020/-रू को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रति0 अधि0 2022 की धारा- 3 एवं 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ढाल सिंह साहू, प्र0आर0 काशीराम साहू, आरक्षक मनीष सोनकर, विनोद वर्मा, मनीराम ठाकुर, ऋषि दास, अश्वनी कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।