रिपोर्ट सोनू करबरिया
बांदा- कोतवाली नरैनी में शिकायत लेकर आई शिकायतकर्ता हसीबुन निशा जो कि नसेनी की रहने वाली है ने बताया कि उनके पति अच्छन को फर्जी शिकायत पत्र देकर छेड़खानी के जुर्म में फसाया जा रहा है जबकि उसके पति नौ अक्टूबर को अपनी बेटी को लेकर मुंबई निकल गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव के ही रहने वाली साजदा ने कोतवाली में शिकायत दिया है कि मेरे पति अच्छन ने 10 अक्टूबर को उनके साथ रात में छेड़खानी की है जबकि मेरे पति 9 अक्टूबर को तुलसी से मुंबई निकल गए थे जिसका आरएसी टिकट भी है। हसीबुन निशा ने बताया पुलिस हमारे घर पहुंच कर हमें परेशान कर रही है हम लोग डरे सहमे से हैं हमें फसाने के लिए फर्जी शिकायत देकर षड्यंत्र रचा जा रहा है हमें सजदा के पति आमिर से जान माल का भी खतरा है चूंकि वह दबंग प्रवृत्ति का है इसलिए मैं शिकायत लेकर कोतवाली प्रभारी नरैनीके पास आई हूं की निष्पक्ष जांच कर फर्जी शिकायत करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करें कोतवाली प्रभारी नरैनी ने आश्वासन दिया है कि इस पर निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।