सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
झांसी। श्री गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज सीपरी बाजार झांसी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के बौद्धिक सत्र में अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक मॉकड्रिल का आयोजन उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा की वरिष्ठ अग्नि सचेतक कुमारी प्रगति शर्मा के संयोजन में व अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डॉ जयश्री दासानी ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एल एफ एम जगत सिंह, फायर ऑफिसर जितेंद्र नायक एवं आशीष यादव उपस्थित रहे । मॉकड्रिल में रोवर रेंजर्स ,एन एस एस के छात्र -छात्राओं व प्रवक्ता गणो को आग के प्रकार, आग बुझाने के विभिन्न तरीके तथा खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने पर उसे आसानी से बुझाने का तरीका आदि बताते हुए प्रयोगात्मक विधि से भी अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना बताया।
उक्त अवसर पर प्रवक्ता डॉ सुधीर त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार वर्मा, डॉ सुनीता जैन, मनीषा पांडे आदि उपस्थित रहे। संचालन अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा व आभार कॉलेज प्राचार्य डॉ जयश्री दासानी ने व्यक्त किया |
कार्यक्रम के अंत में सभी को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रगति शर्मा द्वारा शपथ दिलाई गई।