गरियाबंद से कांग्रेस प्रत्याशी का भव्य स्वागत

राजनीति

 

दीनदयाल साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज पहली बार ताम्रध्वज साहू गरियाबंद पहुंचे, जहां उनका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर एवं पार्षद रितिक सिन्हा के नेतृत्व में सैकडो महिलाओं और पुरुष कांग्रेसियों ने उनक उनका भव्य स्वागत किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात: महासमुंद सीट से लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए विश्वास जताने को लेकर उन्होने शीर्ष नेताओं का आभार जताया और उनके भरोसे को कायम रखने की बात कही.वही आज पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे

CAA जनता की हित के लिए लिया गया हर फ़ैसला स्वीकार होगा

CAA लागू होने के के सवाल पर कहा- भाजपा जितनी भी योजना लागू कर रही उससे भाजपा को किसी प्रकार का फ़ायदा नहीं होगा,हमारे सविधान के अनुसार चलना उचित है,कोई राजनीतिक सोच के तहत देश को चलाए ये सही नहीं है,CAA लागू करने से एक परीक्षण करेंगे और परीक्षण करने के बाद ही बतलाया जा सकता है इसमें किसे कितना लाभ मिलेगा जनता को लाभ होगा वो हर काम स्वीकार होगा जनता को लाभ मिलने वाली योजनाए बननी चाहिए

दुर्ग से महासमुंद लोकसभा चुनाव लड़ने आए

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा दुर्ग से महसमुंद भेजा गया ऐसी कोई बात नहीं है,छत्तीसगढ़ एक है और छत्तीसगढ़ में रहने वाला कही से भी कही हो सकता है, इसका मतलब ये नहीं दुर्ग से महसामुंद लोकसभा आए तो कोई मैं बाहर का आदमी हो गया महसामुंद लोकसभा के लास्ट बार्डर का गाँव और मेरा गाँव लगा हुआ है मैं महसमुंद से ही हूँ ऐसा मानकर चलना चाहिए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *