लायंस वृहद वृक्षारोपण: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि रहे

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

लायंस इंटरनेशनल ˈडिस्ट्रिक्‍ट्‌ 3233 सी के लायन एम.जे. एफ. सुधीर जैन के नेतृत्व में प्रकल्पनुसार लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी 066 386 द्वारा अध्यक्ष लायन तरनदीप सिंग अरोरा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि माननीय डॉ रमन सिंह अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि- माननीय संतोष पांडे सांसद राजनांदगांव, आर.सी. लायन राजेश जैन, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेड्री राजनांदगांव के प्रांगण में संपन्न हुई l
माननीय डॉ.रमन सिंह द्वारा वृक्षारोपण कर प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लायंस क्लब एवं नानक वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा के साथ वृक्षारोपण का आव्हान करते हुए कहा-“सांसें हो रही है, काम आओ वृक्ष लगाए हम” का संदेश दिया l सांसद महोदय संतोष जी पांडे द्वारा केंद्रीय सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रीन कॉरिडोर, सौर्य ऊर्जा एवं अन्य योजनाओं से अवगत कर माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के संदेश “एक पेड़ मां के नाम” लगाने प्रेरित किया गया l लायन पूर्व गवर्नर पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना के वक्तव्य में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के आपातकालीन सेवाओं के साथ प्राकृतिक ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारियां प्रेरणादायक रही l
इस आयोजन में विशेष उपस्थिति माननीय जिलाधीश संजय अग्रवाल, डॉ. गहिने डीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डॉ.चंद्रशेखर महोबे लायन एम जे एफ बृज किशोर सुरजन, लायन राजेश जैन (सी. ए.), लायन राजेश जैन (रीजन चेयर ) का विशिष्ट सहकार्य रहा ।

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *