धर्मेंद्र मिश्रा तहसील संवाददाता
कमासिन (बांदा)। कस्बे स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन कामेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े ही उल्लास एवं भक्ति भाव से आरती व पूजन किया जा रहा है। मंदिर प्रांगण में प्रातः एवं संध्या समय आरती की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठता है।
इस धार्मिक परंपरा को विगत कई वर्षों से कस्बे के श्रद्धालु निरंतर निभा रहे हैं। प्रतिदिन होने वाली इस पूजा-अर्चना में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कमलापति मिश्रा, गोरे द्विवेदी और रामनारायण सहित अन्य ग्रामवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित होते हैं। स्थानीय लोगों के सामूहिक सहयोग से मंदिर में नियमित आरती संपन्न होती है, जिससे क्षेत्र में धार्मिक आस्था व एकता का संदेश प्रसारित हो रहा है।
भक्तों का मानना है कि कामेश्वर नाथ मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि यह गांव की सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण स्थल है। मंदिर में आरती व पूजन से ग्रामवासियों में भाईचारे की भावना और अधिक प्रगाढ़ हो रही है।
भविष्य में भी इसी भक्ति भाव और परंपरा के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना जारी रखने का संकल्प लिया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस समृद्ध धार्मिक विरासत से जुड़ सकें।
