ओमप्रकाश उदैनिया
सनत कुमार बुधौलिया
उर ई । जालौन साइबर क्राइम से बचने के लिये सिद्धान्त शार्ट हैण्ड क्लासिस मे सिद्धान्त शार्ट हैण्ड क्लासिस के डायरेक्टर गोपाल जी गुबरेले के संयोजकत्व, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना उर ई विवेक कुमार मौर्या के मुख्य आतिथ्य मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे प्रभारी निरीक्षक ने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिये जागरुकता ही वचाव है जिसके तहत अपरिचित कोई भी लिंक को ओपिन न करे, किसी प्रकार की जानकारी मोबाइल पर किसी को शेअर न करे, कोई अपरिचित काल आपके पास आती है वह आपको भावुक करके, डरा धमका कर, प्रलोभन देकर पैसे की मांग, करता है आप तुरंत फोन काट दीजिये इतनी जागरूकता के वाद भी यदि आपके साथ साइबर क्राइम होता है तो बगैर बिलम्ब करे साइबर क्राइम के हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करे! इस दौरान विद्यार्थियो ने भी अपनी जिज्ञासाये रखी और क ई प्रश्न कर साइबर क्राइम से सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त की! संचालन की जिम्मेदारी सभाली आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश उदैनियां ने! प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना की टीम मे शामिल रहे सब इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र कुमार, सब इंस्पेक्टर एंकास सिंह सर्वार, आरक्षी कृष्णवीर इंदौलिया, आरक्षी त्रिवेन्द्र प्रताप, सिंह, महिला, आरक्षी श्वेता सिंह आदि!
