निष्क्रिय कार्डधारियों के राशनकार्ड किए गए निरस्त

Blog

 

जगदलपुर। जिले में जद्दोजहद कर लंबी कतार में खड़ा होकर लोगों ने राशन कार्ड तो बना लिए हैं, लेकिन अनाज नहीं ले रहे हैं। शहर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कार्ड बनाने के पांच साल बाद भी एक बार भी किसी अनाज का उठाव नहीं किया है। जिला प्रशासन ने जिले में 3, 371 ऐसे लोगों की पहचान की है, जो साल भर से राशन नहीं ले रहे हैं, और न ही ई-केवाईसी करा रहे हैं । ऐसे लोगों का राशन कार्ड जिला खाद्य विभाग ने रद्द कर दिया है। राशन नहीं उठाने वाले अधिकांश एपीएल कार्डधारी हैं। निरस्त कार्ड में ऐसे लोग भी शामिल है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, या फिर लंबे समय से पलायन कर चुके हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार, कार्डधारियों को नियमित रूप से अनाज लेने और ई-केवाईसी कराने का आदेश कई बार जारी किया गया। इसके लिए सभी प्रखंडों में भी जागरुकता अभियान चलाया गया। ई-केवाईसी और अनाज लेने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया, बावजूद लोगों ने अनाज का उठाव नहीं किया। इससे प्रतीत होता है कि ऐसे लोगों को अनाज की जरूरत नहीं है और इन लोगों ने किसी अन्य योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड बना लिया है। राशन कार्ड बनाकर अनाज नहीं लेने वालों के बारे में बताया जा रहा है कि आयुष्मान, उज्ज्वला और अन्य योजना का लाभ लेने के लिए ही कार्ड बना लिए हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य किया गया है।
जिला खाद्य नियंत्रक जीएस राठौर ने बताया कि राशन कार्डधारियों को कई बार ई-केवाईसी कराने और नियमित रूप से अनाज लेने की सूचना दी गई थी। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग अनाज का उठाव करने नहीं पहुंचे। ऐसे कार्डधारियों को अब सूची से बाहर किया जा रहा है। विभाग का कहना है, कि यह कार्रवाई पारदर्शिता और वास्तविक पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने के लिए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *