केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Blog

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

आगामी 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवदुर्गा महोत्सव की तैयारियों को लेकर जहां केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने कमर कस ली है, वहीं समिति के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने की मांग बुलंद की है। पूजा महोत्सव समिति ने नवदुर्गा महोत्सव के दौरान सफाई व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने और मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखने समेत विभिन्न मांगों को प्रमुख से उठाया है।
गुरुवार को केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू की अगुवाई में समिति के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और नवदुर्गा महोत्सव से लेकर विसर्जन तक की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई।
ज्ञापन में समिति के लोगों ने 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान शहर के सभी प्रमुख देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में सफाई व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, मंदिरों व पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, प्रमुख चौराहों, मंदिरों व पंडालों में महिला पुलिस की तैनाती करने, शहर के विभिन्न मार्गां पर लटकते विद्युत तारों को दुरुस्त कराने के साथ शहरी क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त रखने, सुबह-शाम नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने, अवारा जानवरों, के साथ भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश वर्जित करने, विसर्जनजुलूस के निर्धारित मार्ग को गड्‌ढा मुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने, रोड लाइट ठीक कराने, देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए हाथठेला व नाव की व्यवस्था कराने, जुलूस के मार्ग में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगवाने, बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए दो हाइड्रा मशीनों की व्यवस्था करने, विसर्जन घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से जल पुलिस, महिला पुलिस, स्टीमर आदि का इंतजाम करने, नवदुर्गा पर्व के दौरान मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखने, प्रागी तालाब व अलीगंज रामलीला मैदान की साफ सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था करने समेत विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे पूर्व विधायक समिति के महामंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, विहिप जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद्र त्रिपाठी, बजरंग दल से प्रभाकर सिंह चंदेल, उत्तम सक्सेना, बीके सिंह बड़े भइया, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ, सुरेश कान्हा, समाजसेवी सुनील सक्सेना,रजत कुमार रावत, गुलाबचंद्र, नईम नेता, लव सिन्हा, अशोक गुप्ता, चंद्रमोहन बेदी, संतू गुप्ता, अभिषेक खंचू,राजेंद्र कुमार,शिवम चौरसिया, पंकज खटीक,जीतू तिवारी,राज अग्रवाल,विकास गुप्ता ,अवधेश गुप्ता घनश्याम सिंह सभासद,संजय काकोनिया, पुरन सोनी,प्रेम गुप्ता, दीपक राजपूत,गोपाल अवस्थी,शशि भूषण द्विवेदी,नारायण धुरिया,पुनीतसोनी,समेत तमाम लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *