ओमप्रकाश उदैनिया की रिपोर्ट
उर ई। जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार द्वारा साइबर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे थाना परिसर की साफ सफाई, थाना कार्यालय के, अभिलेख, सीसीटीएन एस कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क आदि पर विशेष ध्यान दिया गया! समन्वय पोर्टल एवं प्रशिक्षण के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुये अभिलेखों की प्रविष्टियों का अवलोकन कर सम्बन्धितो को आवश्यक निर्देश दिये गये!

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विवेक कुमार मौर्या, सब इस्पेक्टर आरिफ खान,सब इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा!
