दुखद:वृद्धा की सिलबट्टे से सिर कूच कर हत्या से गांव में सनसनी

Blog

सनत कुमार बुधौलिया,  हरिश्चन्द्र तिवारी    देवेंद्र पाठक

कोंच  ।        तहसील से लगते गांव भदेवरा में गुरुवार की देर रात एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला की सिलबट्टे से सिर कूच कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटना रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के वक्त मृतक महिला की नातिन बगल वाले कमरे में कुंडी बंद कर सो रही थी जबकि पिता पशु बाड़े में सो रहा था। सिलबट्टा गिरने की आवाज से नातिन की नींद खुल गई और जब आंगन में दादी का खून से लथपथ शव पड़ा देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। उसने तत्काल पड़ोसी को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना के बाद से नातिन बुरी तरह डरी हुई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी मजदूर कृष्ण बिहारी की मां परमादेवी की घर के आंगन में सोते समय चारपाई पर सिलबट्टे से सिर कूच कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। बगल के कमरे में कुंडी बंद कर सो रही नातिन पल्लवी की नींद सिलबट्टा गिरने की आवाज से खुल गई। खिड़की से चारपाई पर दादी का लहूलुहान शव देखकर वह चीख पड़ी। उसी वक्त उसने किसी को छत की ओर भागते देखा था। उसने अपने फोन से पड़ोसी को इस घटना की जानकारी दी। हत्या की खबर सुन लोग दौड़ पड़े और नातिन कुंडी खोलकर रोती हुई छत पर आ गई। हत्या की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। तब तक मृतक का बेटा कृष्ण बिहारी भी घर पर पहुंच गया था। ग्रामीणों ने यूपी 112 पीआरबी को सूचना दे दी। जिसके बाद सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट की टीम को भी बुला लिया गया जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुट गई है। आंगन व दीवारों पर खून के छींटे पड़े थे। चारपाई के आस पास तक मांस के लोथड़े पड़े थे। सिर को कई बार सिलबट्टे से बुरी तरह कूचा गया था। चारपाई के पास ही दो टुकड़ों में खून में सनी हुई सिल पड़ी थी और उसके पास ही बट्टा पड़ा था। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।           जिस घर में हत्या हुई उस परिवार के लोग मेहनत मजदूरी करके अपनी जीविका चला रहे हैं सो ऐसे में घर में धन-दौलत की तो सोचना ही बेमानी है सो चोरी-चकारी या लूटपाट के इरादे से बदमाशों का घर में घुसना इसलिए भी हजम नहीं हो रहा है कि हत्या करने वाले घर से कुछ ले भी नहीं गए हैं। पुलिस भी इस बात को स्वीकार कर रही है कि छानबीन के दौरान इस बात का पता चला है कि घर से कुछ भी नहीं गया है। सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि पुलिस सभी एंगल पर छानबीन कर रही है। मृतका के बेटे कृष्ण बिहारी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और तहकीकात शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि कृष्ण बिहारी का पूरा परिवार ही सीधासाधा है। कृष्णबिहारी की पत्नी साधना व उसके दोनों बेटे सत्यम व सुधांशु महाराष्ट्र के अहमद नगर में रहकर काम धंधा करते हैं और वह गुरुवार की सुबह ही गांव से काम पर चले गए थे। दोपहर में पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी भदेवरा पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और परिवार के लोगों व ग्रामीणों से घटना को लेकर बातचीत कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने घटना के अनावरण के लिए टीमें बनाई हैं। पुलिस कप्तान का कहना है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

75वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या कोई क्यूँ करेगा, हत्या जैसे जघन्य कृत्य के पीछे कोई बड़ा कारण होता है। पुलिस ने अपनी छानबीन में संदेह की सुई का रुख मृतका के घर पर भी किया है और वहीं से तहकीकात शुरू की है। इस मामले के पीछे प्रेम प्रसंग भी हो सकता है जिसमें वृद्धा बाधक बन रही होगी|

सुबह लगभग पौने चार बजे सिलबट्टा गिरने की आवाज से जब पल्लवी की अचानक आंख खुली तो आखों के सामने अपनी दादी का खून से लथपथ शव देख कर वह बुरी तरह डर गई। वह कुछ कह भी नहीं पा रही है। वह केवल यह बता पा रही है कि उसने एक व्यक्ति को सीढ़ियों से छत की ओर भागते हुए देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *