सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांदा द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय बांदा से संबंधित समस्याओं को लेकर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा जैसा कि हम ज्ञात है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है जो सदैव छात्र हितों के लिए वर्ष भर कार्य करता है । विद्यार्थी परिषद बांदा छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए निम्नलिखित मांग की
1- कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है जो अलग अलग कमरों में चल रही है प्रवेश प्रक्रिया में लगे शिक्षक एवं कर्मचारियों का नाम मोबाइल नंबर एवं उनके कॉलेज में उपस्थित रहने का समय निर्धारित कर चस्पा किया जाए
2- फॉर्म जमा काउंटर एवं फीस जमा काउंटर के बाहर भी उनका नाम मोबाइल नंबर और कॉलेज में उपस्थित रहने का समय चस्पा किया जाए
3- कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रवेश के दौरान कॉलेज में आने वाले छात्र-छात्राओं के बैठने एवं पेय जल की समुचित व्यवस्था की जाए ।
4- प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कॉलेज में कोई अराजक तत्व आकर छात्राओं को परेशान ना कर पाए इसके लिए मुख्य द्वार पर कॉलेज द्वारा सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया जाए
5- प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को आने वाली समस्या के लिए कमेटी का गठन करना एवं जिन शिक्षकों को शैक्षणिक अभिलेखों की अनुपस्थिति में हस्ताक्षर के लिए जिम्मेदारी दी गई है उनकी उपस्थिति का समय सुनिश्चित करना
नगर मंत्री श्लोक में बताया कि ज्ञापन में प्रवेष प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को होने वाली समस्याओं के संबंध मे ज्ञापन सौंपा है यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, प्रांत सहमंत्री दिव्या मिश्रा, नीतीश कुमार निगम,स्वतंत्र साहू, श्लोक द्विवेदी,सुभाष त्रिपाठी, सतेन्द्र शर्मा, राज सिंह,अभय साहू, विवेक यादव ,आलोक यादव, सतेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता ,सर्वेश साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
