सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बांदा महिला कल्याण विभाग जिला प्रोवेशन अधिकारी के निर्देशानुसार महिला जिला अस्पताल बांदा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विशेष जागरूकता,सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत द्वितीय दिवस को महिला सशक्ति केंद्र द्वारा महिला जिला अस्पताल में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कहां गया कि बेटा बेटी में कोई भेदभाव ना करें बेटियां भी बेटों से कम नही होती हैं बेटियां भी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला डिग्री कॉलेज प्राचार्या।श्रीमती दीपावली गुप्ता जी,प्राचार्या श्रीमती सबीहा ,रहमानी जी डीएमसी आकांक्षा सिंह जी जेंडर स्पेशलिस्ट कामिनी सिंह,रक्षा पाल जी नर्स महिला/पुरुष उपस्थित रहे।
