रामेश्वर यादव तहसील संवाददाता छुरिया
तहसील संवाददाता छुरिया
घोठिया। ग्राम पंचायत घोठिया ग्राम घोठिया मे गाँव के सरपंच महोदय सुनीता एस कुमार सिन्हा के साथ उनकी ग्राम पंचायत के पंचो की उपस्थित में साफ सफाई का अभियान चलाया गया है।
इस अवसर रोजगार सहायक , सचिव ग्राम घोठिया समस्त एवं साथ में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से पूरे गांव की साफ सफाई कराने का अभियान शुरू किया गया है। इस कार्य से गाँव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है।
