निज संवाददाता की रिपोर्ट
आज समाजवादी पार्टी की महिला शक्ति मैनपुरी सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी के जन्मदिवस के अवसर पर बांदा नगर में निःशुल्क कोचिंग संस्थान के संचालक अंकित अंबेडकर जी की कोचिंग में होनहार बच्चो के साथ केक काटकर राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा श्री ओम नारायण त्रिपाठी विदित द्वारा पेंसिल बॉक्स,पाठ-पाठन की सामग्री व मिष्ठान वितरण कर उत्साहपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर राघवेंद्र चंदेल “राजन”, प्रियांशु गुप्ता,दिनेश यादव,संजय सिंह,नासिर खान,जीतू यादव व अन्य साथी उपस्थित रहे!
