श्रेयांश दुरवार की रिपोर्ट
रायपुर, 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस के केयर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका रायपुर में ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्र गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया . उक्त कार्यक्रम हॉस्पिटल संचालक डॉ सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता में, अरविन्द कुमार ओझा प्रदेश अध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में, विशिष्ट अतिथि डॉ सुशील चंद्र द्विवेदी आईपीएस, ओएसडी छत्तीसगढ़ शासन एवं गुणनिधि मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, एडवोकेट अरुण कुमार दुबे जी, प्रीति मिश्रा, राहुल शुक्ला, विनोद प्रधान, ललित सेठी, शरद प्रामाणिक जी, डॉ जया बाजपेई, डॉ वेदप्रकाश वर्मा आदि के सानिध्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार ओझा, गुननिधि मिश्रा, डॉ सुशील चंद्र द्विवेदी, डॉ सुनील कुमार ओझा, प्रीति मिश्रा द्वारा किया गया एवं सभी ने सम्मान पूर्वक सावधान मुद्रा में राष्ट्र गान किया. तदोपरांत परंपरानुसार अतिथियों का पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र से स्वागत व सम्मान किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीतों से किया गया. संचालक डॉ सुनील कुमार ओझा ने है प्रीत जहां की रीत सदा गीत प्रस्तुत हुआ, शीतल साहू जी ने अरपा पैरी के धार, मैनेजर ललित सेठी ने जहां डाल डाल पर, प्रीति मिश्रा ने सारे जहां से अच्छा, शरद प्रामाणिक ने संदेश आते हैं गीत गाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अरविन्द कुमार ओझा जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र को अंदरुनी खतरों से आगाह करते हुए देश के प्रति समर्पण की व्याख्या की तथा एस के केयर हॉस्पिटल द्वारा सैनिकों को दी जा रही मुफ्त चिकित्सा एवं अब तक आयोजित होने वाले 143 निःशुल्क हेल्थ कैंप की सराहना की जो कि एक उपलब्धि है. सुशील चंद्र द्विवेदी जी ने भारत के गौरव के विषयों पर प्रकाश डालते हुए शुभकामनाएं दी. इसी कड़ी में श्री गुननिधि मिश्रा जी द्वारा हॉस्पिटल के निशुल्क हेल्थ कैंप एवं श्रेष्ठ सेवाओं को याद किया एवं शुभकामनाएं दी. संचालक डॉ सुनील कुमार ओझा ने भारत को उत्कृष्ट भारत बनाने अपने अपने कार्य को पूरी लगन एवं ईमानदारी से करने का संदेश दिया. हॉस्पिटल की ओर से डॉ जया बाजपेई, डॉ वेदप्रकाश वर्माजी ने अपने विचारो को साझा किया एवं विनोद प्रधान, विद्या भट्ट, राहुल शुक्ला, शरद प्रामाणिक, प्रीति मिश्रा जी ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई एवं प्रेरक उद्बोधन दिया. इस अवसर पर सेवक साहू, ललित सेठी, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ शुभम, डॉ पूजा आहूजा, डॉ पामेश साहू, तुमेंद्र साहू, शीतल साहू, नैना, गिरजा, प्रीति भोई, नोमिका, मनीष, गीता, जालंधर, ममता आदि उपस्थित थे. अंत में सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया एवं धन्यवाद ज्ञापन संचालक डॉ सुनील कुमार ओझा ने किया.
