अनिल सक्सेना की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाँदा कृषि विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा में नए 100 बेड क्षमता के महिला छात्रावास का भूमि पूजन कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू द्वारा किया गया।
नया छात्रावास, छात्राओं को आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगा जिससे छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।
इस अवसर पर प्रो राजू ने कहा कि कृषि शिक्षा में लगातार महिला छात्राओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है जिसके कारण काफी समय से विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता थी। इसी वर्ष विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अनुदान से एक महिला छात्रावास बनकर तैयार है। इस नवीन छात्रावास के साथ विश्वविद्यालय में कुल तीन महिला छात्रावास हो जाएंगे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 एस0 के0 सिंह, निदेशक- प्रशासन एवं अनुश्रवण, डाॅ0 नरेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ0 अजीत सिंह, अधिष्ठाता कृषि/उद्यान/वानिकी महाविद्यालय, डाॅ0 जी0एस0 पवांर, डाॅ0 एस0वी0 द्विवेदी, डाॅ0 संजीव कुमार, सहायक सम्पत्ति अधिकारी, डाॅ0 (ई0) सुनील कुमार, सह अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, डाॅ0 शैलेन्द्र चैरसिया व विश्वविद्यालय तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे।
