बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, में मा0 कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू द्वारा नवीन महिला छात्रावास के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

Blog

 

 अनिल सक्सेना की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाँदा कृषि विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे के विस्तार पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा में नए 100 बेड क्षमता के महिला छात्रावास का भूमि पूजन कुलपति प्रो. एस. वी. एस. राजू द्वारा किया गया।
नया छात्रावास, छात्राओं को आधुनिक आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगा जिससे छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।

इस अवसर पर प्रो राजू ने कहा कि कृषि शिक्षा में लगातार महिला छात्राओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है जिसके कारण काफी समय से विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता थी। इसी वर्ष विश्वविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अनुदान से एक महिला छात्रावास बनकर तैयार है। इस नवीन छात्रावास के साथ विश्वविद्यालय में कुल तीन महिला छात्रावास हो जाएंगे।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 एस0 के0 सिंह, निदेशक- प्रशासन एवं अनुश्रवण, डाॅ0 नरेन्द्र सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ0 अजीत सिंह, अधिष्ठाता कृषि/उद्यान/वानिकी महाविद्यालय, डाॅ0 जी0एस0 पवांर, डाॅ0 एस0वी0 द्विवेदी, डाॅ0 संजीव कुमार, सहायक सम्पत्ति अधिकारी, डाॅ0 (ई0) सुनील कुमार, सह अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, डाॅ0 शैलेन्द्र चैरसिया व विश्वविद्यालय तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *