ब्रजकिशोर श्रीवास् की रिपोर्ट
झांसी।
आज देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री जीबी बीटीएस मूर्ति ने मऊरानीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों की जांच के साथ पुलिस बल की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस मौके पर एसएसपी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी चौकीदारों से भी संवाद कर क्षेत्रीय स्थिति की जानकारी ली गई है।
निरीक्षण के दौरान सब कुछ संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
