विभिन्न विधाओं में निःस्वार्थ कार्य करने वाली विभूतियों को किया गया सम्मानित

राज्य

 

विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट 

लखनऊ। शिव-राज मैमोरियल ट्रस्ट लोनापुर समीहा एवं बालदल के संयुक्त तत्वावधान में 75वे गंणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर योगेन्द्र प्रताप सिंह लखनऊ विश्व विद्यालय व मुख्य अतिथि रामचन्द्र सिंह प्रधान सदस्य विधान परिषद उ प्र विशिष्ट अतिथि डाँक्टर योगेश तिवारी पूर्व राज्य मंत्री टी एस मनराल व रमेश सिंह ने समारोह को गरिमामय प्रदान कर “भारत गणतंत्र की जननी है” विषय पर सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए 75वर्ष में प्रवेश कर रहे अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में नि:स्वार्थ अच्छा कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया। लोनापुर बाल दल के बच्चों ने देश प्रेम के गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर काफी प्रशंसा बटोरी और खचाखच भरे सभागार में राष्ट्र भक्ति का जोश भर दिया।
इस अवसर पर बालदल की भाषण, चित्रकला, सुलेख सामान्य ज्ञान व खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया । सामान्य ज्ञान में पिंकी मौर्या, सुलेख रोहित उपाध्याय, चित्रकला में रोहित प्रजापति निबन्ध में सानू मौर्या व भाषण प्रतियोगिता में लक्ष्मी यादव को प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिव- राज मैराथन दौड़ में शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
मुख्य अतिथि श्री रामचन्द्र सिंह प्रधान माननीय सदस्य विधान परिषद उ प्र ने शिव -राज मैमोरियल ट्रस्ट के सभागार का नाम साहित्यकार धन सिंह मेहता ‘अनजान’ के नाम से करने पर सभागार को सुसज्जित करने के लिए रूपये 500000 (पांच लाख ) की सहायता प्रदान करने की घोषणा की।
इस पावन अवसर प्रोफेसर आर• सी• पंत, जी• सी• कोठारी ‘ बी• डी •जोशी, एन• के• उपाध्याय , दीवान सिंह अधिकारी, कैप्टन पी• डी• तिवारी, इन्दिरा देवी, मंजू पडेलिया सरोज खुल्वै सुमन मनराल, माया भट्ट, आनन्द सिह कपकोट ख्याली सिंह, चंचल बोरा , के •एन• चन्दोला, ज्ञान पंत, व रमेश सिंह को 75वे गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माता शारदा की वन्दना से किया गया समारोह का सुन्दर संचालनद्वय पंडित नारायण दत्त पाठक व राजेश भट्ट जी के द्वारा किया गया।
साहित्यकार धन सिंह मेहता ‘अनजान’ ने समारोह में पधारे लोनापुर निवासियों व आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत किया , शिव-राज मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव निर्मल गुप्ता ने सभी के प्रति आभार किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *