सोनू करवरिया की रिपोर्ट–
नरैनी– आपको बतादें की नगर पंचायत नरैनी में इंडियन बैंक में आधार सेंटर खुला हुआ है जहां पर आधार अपडेट, मोबाइल नंबर लिंक एवं आधार में सभी प्रकार के सुधार के कार्य करने के लिए चयनित है! इसआधार सेंटर के संचालक द्वारा लाभार्थियों से इस काम के नाम पर मनचाही वसूली की जाती है जबकि शासन द्वारा आधार अपडेट निःशुल्क है। इस सेन्टर का संचालक सुबह 9 बजे से टोकन का नियम लागू किए हैं लेकिन आधार सेंटर संचालक कभी भी 10 बजे के पहले नहीं आते हैं और बाहरी व्यक्ति सुबह से ही अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर आधार बनवाने के लिए आ जाते हैं लेकिन बिना पैसों के कोई कार्य नहीं किया जाता है और जो भी व्यक्ति पैसे देते हैं उनका कार्य तुरन्त हो जाता है लेकिन बिना पैसों वालों को तमाम कमियाँ बताकर भगा दिया जाता है जिससे महीनों चक्कर लगवाते है तथा उनसे सही व्यवहार भी नहीं किया जाता है। यह आधार सेंटर आई पी एस ई सर्विस कंपनी द्वारा संचालित है जिसके संचालक इजाजुल हुसैन निवासी ग्राम पंचायत लहुरेटा हैं जो अपने आप को बहुत पहुंच वाला बताता है और कहता है आप चाहे जहां पर शिकायत करो मेरा कुछ नहीं होगा। यह बात पीड़ित द्वारा बतायी गयी की मेरे अलावा सभी आने वाले जनता के साथ भी इसी प्रकार व्यहार करता
है वायरल वीडियो में साफ साफ संचालक द्वारा पैसे की बात भी कही जा रही
हैपीड़ितआशीष कुमार ने इसकी जानकारी माननीय उपजिलाधिकारी महोदय नरैनी को लिखित रूप से दिया गया है जिस पर उपजिलाधिकारी विकाश यादव जी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है अब देखना यह है कि क्या इस पर कोई कार्यवाही होती है या फिर पहले की तरह ही चलता रहेगा ।