संतोष कुमार सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट
करतल– ग्राम पंचायत पुकारी में संचालित जय बजरंग विद्यालय शंकर बाजार पुकारी में विद्यालय के अध्यक्ष रामकुमार त्रिपाठी की अगुवाई में विद्यालय प्रबंन्धक दादू आत्माराम त्रिपाठी एवं शिक्षक ,शिखसिकाओ एवम कर्मचारियों, छात्र छात्राओं तथा ग्राम सभा के सैकड़ों गणमान्यजनों सहित देश की शान तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकालते हुये विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर 75 वां गणतन्त्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में तिरंगे के रंगों से सुसज्जित ड्रेसों में छात्र छात्राओं से समूचा वातावरण ही तिरंगामय नजर आया तथा देशभक्ति से सराबोर गगनचुम्बी नारों से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा इसके तदुपरान्त स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया तथा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को जलपान कराते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया!!