सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– विगत दिनांक 22 जनवरी को जहाँ एक ओर समूचा देश भगवान् श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखकर खुशियाँ मनाने में मस्त था वहीं दूसरी ओर एक गरीब मजदूर के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण समूचे घर में रखा अनाज एवं गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं बगल में बंधी एक बच्चे सहित भैंस भी जल गयी जिससे उस गरीब का लाखों का नुकसान हो जाने पर उसके समूचे परिवार पर संकट के बादल छा गये आपको बतादें यह पूरा मामला है बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलहरका के मजरा रानीपुर का है यहाँ का निवासी मजदूर सुकरू पुत्र मुन्ना कोरी अपने दैनिक कार्यों से फुरसत होकर शाम को भोजन वगैरह करके परिवार सहित सोने चला गया किन्तु रात्रि लगभग 11 बजे जब उसके रिहायशी मकान से आग की लपटें उठती दिखाई दीं तभी वह परिवार सहित बाहर की ओर भागा और लोगों से मदद की गुहार लगाई किन्तु ग्राम वासी जबतक आग बुझा पाते समूचे गृहस्थी के सामान सहित पूरा मकान जलकर राख हो गया जिसके बगल में बांध रखी बच्चे सहित एक भैंस भी जल गयी जिसके चलते आज पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा नजर आ रहा है तथा गृहस्वामी सुकरु बदहवास अपनी दुर्दशा देख सदमें में है जबकि स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे संम्बंन्धित लेखपाल अब्दुल मजीद ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर शासन द्वारा मुवावजा दिलाने का पूराआश्वासन दिया है!!