विशाल कन्याभोज व भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन

राज्य

 

कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-

तिंदवारी (बांदा)। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बे में स्थित प्राचीन मां काली देवी मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से चल रही श्रीमदभागवत कथा का विशाल कन्याभोज व भंडारे के साथ समापन हो गया।
मंगलवार को सुबह विधिवत हवन पूजा के बाद विशाल कन्याभोज व भंडारे का आयोजन किया गया। कन्याओं ने मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया , जंहा नगर पंचायत की चेयरमैन सुधा साहू व चेयरमैन प्रतिनिधि रमेशचंद्र साहू ने कन्याओं के मस्तक पर रोली चन्दन लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया,साथ ही कथावाचक आचार्य गोपाल मिश्र महाराज जी का भी आशीर्वाद लिया। वही नगर के महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने भी भंडारे का प्रसाद चखा।
इस अवसर पर कमेटी कार्यकर्ता सदस्य चन्दन कुशवाहा, रितेश गुप्ता , अमित कुशवाहा, रज्जू कुशवाहा,सुमित गुप्ता, पूनम तिवारी,अजय कुशवाहा,देवीदीन कुशवाहा,प्रीतम गुप्ता, दीपू सोनी सभासद , नत्थू कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, भोला ,बड्डी, नीरज गुप्ता,सुरेश प्रजापति, दिनेश,भोला शिवहरे, सन्दीप दीक्षित, छोटू शुक्ला, सोनू कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *