सनत कुमार बुधोलिया /नीरज कुमार
उरई जालौन ,,कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाये उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जेल प्रशासन द्वारा विशेष वाहक भेज कर दिव्य महाकुंभ संगम प्रयागराज से पवित्र जल मंगाते हुए जिला कारागार उरई पर पूजा अर्चना, मन्त्रोच्चार इत्यादि विधि विधान से कलश स्थापना की गयी एवं बंदियों द्वारा भजन कीर्तन इत्यादि का कार्यक्रम किया गया। कारागार की प्रत्येक बैरकों में निरूद्ध बंदियों के स्नान की व्यवस्था हेतु पानी के टेंक को फूलमाला इत्यादि से सजाया गया इसके उपरांत संगम प्रयागराज से लाये गये महाकुंभ के पवित्र जल को टेंक में मिलाया गया। कतारवद्ध होकर बंदियों ने एक एक करके शान्ति व हर्षोल्लास के साथ अमृत स्नान किया। अमृत स्नान के पश्चात बंदियों के अन्दर सकारात्मकता की लहर दौड़ गयी और समस्त कारागार परिसर ओंमकार और हर हर गंगें के जयकारों से गूंज उठा। ऐसा सकारात्मक माहौल बंदियों को मानसिक शांति प्रदान करते हुए उनके द्वारा पूर्व में कारित बुरे कृत्यों के प्रति पश्चाताप की भावना तथा भविष्य में कभी कोई गलत कार्य न करने की प्रेरणा से ओत प्रोत हो गया। अमृत स्नान के उपरांत कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों द्वारा कारागार प्रशासन द्वारा किये गये प्रयास के प्रति कृतज्ञता / प्रशंसा व्यक्त की गयी।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, कारापाल प्रदीप कुमार, कारागार चिकित्साधिकारी राहुल वर्मन, उप कारापाल अमर सिंह, अन्य कारागार स्टाफ, व समस्त बंदीगण उपस्थित रहे। अमृत स्नान का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।