जिलाधिकारी बांदा ने दी समझाइस दो महीने में पूरी करें निर्विवाद विरासतें–

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी रिपोर्ट–

बांदा–आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार वरासतों को दो महीने का विशेष अभियान चलाकर दिनांक 16 अगस्त से 16 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण किया जाए उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र/ रिपोर्ट दिए जाने की स्थिति में आवेदक स्वयं ऑनलाइन अथवा जन सुविधा केंद्र पर प्रार्थना पत्र भरने के लिए राजस्व परिषद की वेबसाइट bor.up.in nic.in के मुख्य पृष्ठ पर मोबाइल नंबर सहित अंकित कर पंजीकरण कराएगाl
राजस्व अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में 16 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक खतौनियों को पढ़ा जाएगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त करने ऑनलाइन भरा जाएगाl, दिनांक 1 सितंबर से 15 सितंबर, 2024तक लेखपाल द्वारा ऑनलाइन ज्ञान की प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाएगी तथा 16 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक स्थान निरीक्षक जांच एवं आदेश पारित करने की प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेगाl
उन्होंने बताया कि 16 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राजस्व निरीक्षक कार्यालय द्वारा राजस्व निरीक्षक के नामांतरण आदेश को R -6 में दर्ज करने के पश्चात खतौनी के प्रविष्टियों को भूलेख सॉफ्टवेयर में आधार अधिक करेगा दिनांक
1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर ,2024 तक सभी राजस्व अधिकारियों को प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से नहीं बचा है l दिनांक 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक अभियान के अंत में प्रत्येक तहसील में 10% राजस्व ग्रामों की रेंडम चेकिंग की जाएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *