रिपोर्ट सोनू करवरिया
रिपोर्ट सोनू करबरिया
नरैनी: इकलौता पुत्र घर से सुबह खेत में पानी लगाने गया था। वही खेत के बोर के कच्चे खपरैल दार कमरे में लगी लकड़ी की पटिया से नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी दिनेश पटेल का 20 वर्षीय पुत्र मुकेश बुधवार की सुबह घर से लगभग आठ बजे खेत में स्वयं के बोर से पानी लगाने गया था। देर शाम घर वापस ना आने पर स्वजन चिंतित हो गए। खेत पर पहुंच कर देखा तो पाया कि लकड़ी की पटिया से नायलॉन की रस्सी से फांसी पर लटका है। आनन फानन में शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से बाहर निकाला गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से एमपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए कागजी कार्रवाई की। हालांकि गांव से घटना स्थल की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। मृतक युवक के स्वजन ने बताया कि शादी की बातचीत भी हो गई थी। इसी वर्ष होनी थी। तारीख तय नहीं हुई थी। घर पर इकलौती नाबालिक छोटी बहन सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की वजह संदिग्ध है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद घटना की वजह पता चल पायेगी।