शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
राजनांदगांव। निर्दलीय महापौर प्रत्याशी संदीप शुक्ले (क्रिकेट कोच को) जिसका चुनाव चिन्ह सीसीटीवी कैमरा है एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि संदीप शुक्ले का सेवाभावी जीवन एन.सी.सी. केडिट के रूप में कार्य किया है ।
28 वर्षो से क्रिकेट प्रशिक्षण सेवा भाव से किया जा रहा है। पिछले 8 वर्षो में युगांतर में क्रिकेट की सेवा दी गई थी।मध्यप्रदेश के समय में राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व किया था.संस्कारधानी नगरी की प्रथम रणजीत ट्राफी एवं आईपीएल क्रिकेट प्लेयर बने,राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए हमेशा लोगों की भलाई नि:स्वार्थ भाव करने की शपथ ली।सीसी.टीवी कैमरा में महापौर प्रत्याशी ग्रुप में 11 नंबर पर बटन दबाकर प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाने की अपील जन समूह से कर रहा हूँ।
ताकि मेरा सेवा भावना सभी के प्रति बनी रहे और लगातार जन सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिले। लगातार लोगों से मिलकर धुआंधार जनसंपर्क करते हुए उन्होंने मतदाताओं को अपने पक्ष में समर्थन मांगते हुए अपील किया है।