सनत कुमार बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। उरई से लगे मौजा अमगुवा में स्थित भूमि संख्या 429 में सरकारी वटवारे के बाद नियमानुसार सभी शासकीय अभिलेखों में सहखातेदार राम मूरत तिवारी के नाम उक्त भूमि को दर्ज किया गया था । उसके बाद भी इस भूमि पर कुछ भूमाफियाओं ने कुचक्र रचते हुए अमगुवा के लेखपाल से मिलजुल कर उसे अनुचित प्रलोभन देकर अनुसूचित जाति के खातेदार से अवैध रजिस्ट्री कराकर वर्तमान में इन भूमाफियाओं द्वारा जबरिया कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कार्य जा रहा है।
इस जमीन पर अवैध निर्माण को संज्ञान में लेते हुए जिले के स्वच्छ छवि वाले जिलाशिकारी महोदय ने पूरी जानकारी एवं साक्ष्यों के आधार पर यह पाया कि भूमाफियाओं न वास्तव में अवैध निर्माण कराकर जबरिया कब्जा कर रखा तब उन्होंने न्यायोचित प्रक्रिया अपनाते हुए आज बुलडोजर चलवा दिया और शासन प्रशासन के हस्तक्षेप के उपरांत अवैध निर्माण पर माननीय मुख्य मंत्री की मंशानुरूप बुलडोजर गरजा और उस अवैध निर्माण को धराशाई कर दिया गया ।
इस कारवाही पर राम मूरत तिवारी ने बताया कि सत्य की जीत होती है हम सच्चाई के रस्ते पर थे इसलिए निर्णय अनुसार आज बुलडोजर ने अवैध कब्जे को धराशाई कर दिया।