सुरगी सोसाइटी का लीलाधर साहू ने संभाला कार्यभार

राज्य

 

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

राजनांदगांव।    सुरगी सोसायटी के निवृतमान बिसेलाल साहु   के स्थान पर अब  सुरगी सोसाइटी  धान खरीदी केंद्र में लीलाधर साहू ने पदभार ग्रहण किया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पणकर पूजा की गई  एव समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया और उसके बाद स्वगात भाषण समिति प्रबंधक जितेंद्र चन्द्राकार ने किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन सिंह बघेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साय सरकार किसानों की हितैषी है किसानो का धान एक एक दाना सरकार लेगी और जिले में सुरगी सोसायटी को बेहतर सोसायटी माना जाता है
पुर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि किसानो की सोसायटी है हम सब को मिल कर काम करना है
कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल कोमल सिंह राजपूत आनन्द साहु मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकार ने सम्बोधित किया और समस्त अतिथियों ने लीलाधर साहु को शुभकामनाएं दी
सुरगी सोसायटी के निवृतमान बिसेलाल साहु को शाल और श्रीं फल देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में कृष्णा तिवारी मनोज साह लेखराम निर्मलकर, नारद साहू, सुकृत साहू,श्रीमती पुष्पा गायकवाड,खिलेश्वर साहू , छबि यदु, योगेश बंजारे,नील निर्मालकर, उपस्थित थे।
इस अवसर पर कैलैदी यादव, जितेंद्र साहु,नारायण दास ठाकुर, भुषण साहु, गुरुचरण सिन्हा, खिलेश्वर साहू किसान मित्र,तेजप्रकाश सिन्हा,रैन सिंह साहू, चंद्रप्रकाश साहू, तोमन निषाद नरोत्तम मंडल, शंकर दीपक, बोधा गहने, कमलेश साहू,परदेशी साहू,भुनेश्वर साहू,मेवा साहू,गैंद लाल चंद्राकर कृष्णा, तीरथ,अर्जुन खेमदास साहु मिलनदास साहू,परख दास साहू,केवल कतलम हुमन साहु मानदास साहु,श्रीमती मधुसुकृत साहू सदस्य,रूखमणी साहू,लक्ष्मी साहू,अमरीका साहू,पसीका साहू,कोमिन साहू,आदि किसान बंधु समेत अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज साहू और आभार लीलाधर साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *