झंडारोहण के साथ बच्चो में शिक्षा का मंत्र  फूंका , यश राकेश पाण्डेय ने

राज्य

 

 

सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट 

 

रायबरेली। गणतंत्र दिवस के  पर्व पर रायबरेली के हरचंदपुर में स्थित अंबेडकर आदर्श जूनियर हाई स्कूल पहुंच कर युवा आर०के० फाउंडेशन से यश राकेश पांडेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर  सरस्वती पूजन व झंडारोहण किया ।

वहां पर विद्यार्थियों का उत्साह  देख सभी को गणतंत्र दिवस की भूमिका को  समझा । इस दौरान यश राकेश पांडे ने कहा कि हमारे देश के अमर शहीदों का बलिदान है कि आज हम सब एक साथ यह पर्व मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के दो महापर्व हैं जिन्हें हर भारतवासी अपना सीना चौड़ा करके धूमधाम से मानता है । जिसकी इजाजत हमारे संविधान ने हमे दी है।उन्होंने कहा की देश की आजादी में शहीद जवानों देशभक्तों का अपमान करना आज कुछ लोगो की परंपरा बन गई है। लेकिन वो वीर थे जिन्होंने अंग्रेजो के जुल्म सहे और आज हमें हंसता खेलता भारत दिया है। जिसे हम अभी को संभाल कर रखना होगा। यश राकेश पांडेय ने वहां पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए टिफिन पेंसिल बॉक्स पेंसिल आदि स्टेशनरी के साथ  अन्य पढ़ाई की सामग्री वितरण की ,। वहां पर उपस्थित सभी शिक्षकों प्रधानाध्यापक का धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाराम मौर्या प्रधान,सुखनंदन,प्रधानाध्याक दिनेश कुमार कनौजिया,लक्ष्मी शंकर मौर्या,रुचि मौर्या,सीमा गुप्ता,मोहित, सोहित मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *