बद्रीनाथ स्थित ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती जी का श्री राम महायज्ञ में हुआ आगमन

धर्म

         सनत कुमार बुधौलिया के साथ नीरज कुमार 

कोंच (रवा)।     कोंच तहसील से अंतर्गत आने वाले ग्राम रवा में चल रहे वृहद श्री राम महायज्ञ व श्री राम कथा में पधारे जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन हुआ। जगतगुरू शंकराचार्य के आगमन से ग्राम रवा की धरती धन्य हो गई। वहां पर जगतगुरू शंकराचार्य के आगमन से कोंच क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

इस संबंध मे यहां आपको यह बताना जरूरी होगा कि श्री राम महायज्ञ के आयोजक व एमएलसी रमा आर पी निरंजन के निवेदन पर शंकराचार्य स्वामी जी का आगमन हुआ। शंकराचार्य स्वामी के आगमन पर वह पर उपस्थित क्षेत्र की जनता ने उनको तिलक रोरी लगाकर उनका वंदन कर उनसे आर्शीवाद लिया। इस महा यज्ञ के संयोजक एवं प्रधान यजमान एमएलसी रमा आर पी निरंजन को भी आशीर्वाद प्रदान किया।
इस आयोजन में एमएलसी एवं पूर्व जलशक्ति मंत्री यूपी डॉ महेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *