विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं बेहतर ढंग से किया जाए ताकि सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ा जा सके और उनकी समस्याओं का भी बुनियादी समाधान हो सके। सभी संबंधित अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाएं और टीम भावना के साथ कार्य करें। यदि किसी भी अधिकारी की प्रगति में शिथिलता पाई गई तो निश्चित ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए अधिकारी प्रतिदिन अपना विभागीय पोर्टल चैक करे। उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग को की गई गलत बिलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निमार्णाधीन सडकों एंव परियोजनाओं को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें एवं आंकडे समय-समय पर पोर्टल पर अपलोड किए जाएं। जल-जीवन मिशन में खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सडकों का बेहतर तरीके से रेस्टोरेशन कार्य कराया जाए।
समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन हर घर जल, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, प्रोजेक्ट अलंकार, नई सड़कों का निर्माण, डे-एनआरएलएम बीसी सखी, व्यक्तिगत शौचालय, निपुण परीक्षा आंकलन, निर्माण कार्य, बैंक क्रेडिट लिंकेज, प्रगति सन्तोषजनक न होने पर सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि प्रगति में सुधार लाएं कार्य योजना बनाकर लक्ष्य को सत प्रतिशत पूर्ण करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, प्रभारी जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।