विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई। ग्रामीण स्तर पर संचालित सचिवालय बंद पड़े है केवल कार्यालय बना कर इनमे ताले लटके रहे हैं । इसीक्रम में कुठोद विकासखंड अधिकारी ने अपने अधीनस्थ सचिवालयों का निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि उनसे ताले लटक रहे हैं ।इस लापरवाही के लिए ए डी ओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांग लिया ,तथा चार पंचायत सहायकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है।
बी डी ओ सर्वेश रवि ने कहा कि इन सचिवालयों के सही संचालन की निगरानी और निरीक्षण की जिम्मेदारी ए डी ओ पंचायत की होती है ।