प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास में किया जा रहा फर्जी वाड़ा

राज्य

 

ऑफिस डेस्क

 

प्रयागराज के विकास खण्ड कोरांव के ग्राम पंचायत भवानीपुर में मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी-जगनारायण पुत्र मनोहर आई0डी0क्र0-G1007986, रामचंद्र पुत्र जगनारायण आई0डी0क्र0-G1007987, शिव सूरत पुत्र लल्लाराम आई0डी0क्र0-G1009508,तथा प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी-शकुंतला पत्नी मौजी लाल आई0डी0क्र0-UP135370839, सुनीता देवी पत्नी राकेश आई0डी0क्र0-UP148630718, भुवरी पत्नी रामजी आई0डी0क्र0-UP135375638, राजकुमारी पत्नी ओंकार नाथ आई0डी0क्र0-UP133575622, रानी पत्नी अशोक कुमार आई0डी0क्र0-UP134028868, रन्नो देवी पत्नी कमला कांत आई0डी0क्र0-UP133575500, सरस्वती पत्नी तेरसू आई0डी0क्र0-UP133575824, सूर्यकली पत्नी रामजियावन आई0डी0क्र0-UP134925224, बबिता पत्नी दिनकर आई0डी0क्र0-UP136378794, निर्मला पत्नी रवी शंकर आई0डी0क्र0-UP134929742, पूर्णिमा मिश्रा पत्नी विजयकांत मिश्र आई0डी0क्र0-UP132316490, रामली पत्नी रामरक्षा आई0ई0क्र0-UP133574092, सविता पत्नी राजाराम आई0डी0क्र0-UP134457786, अनीता पत्नी रामसुपारस आई0डी0क्र0-UP134029013, अनीता पत्नी शिवकरन आई0डी0क्र0-UP144207416, ललिता पत्नी विजय शंकर आई0डी0क्र0-UP132729786, पुष्पा देवी पत्नी राम सजीवन आई0डी0क्र0-UP134028914, के आवास का छत अभी पूर्ण नहीं हुआ है सिर्फ किसी का बुनियाद किसी का दीवार तक ही बन पाया है उसके बाद भी खण्ड विकास अधिकारी कोरांव, पूर्व ग्राम पंचायत अधिकारी भवानीपुर अंबर तथा ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार भवानीपुर के मिली भगत से आवास पूर्ण दिखाया गया है। तथा भवानीपुर के ही प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी उषा देवी पत्नी मनोज कुमार आई0डी0क्र0-UP132316439 जो कि पात्र हैं जिसको आवास की धनराशि अभी तक नहीं मिल पाई है। जिसके संबंध में एंटी करप्शन कमिटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने लिखित शिकायती पत्र दिनांक-29 जून 2024 को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर जांच कार्यवाही की मांग की है बीरेन्द्र कुमार मिश्र का कहना है कि इसी तरह से भवानीपुर गांव में और भी आवास लाभार्थी का अभी तक छत नहीं पूर्ण हो पाया है। विकास खण्ड कोरांव के अधिकतर ग्राम पंचायतों में अधूरे आवास को खण्ड विकास अधिकारी कोरांव व ग्राम पंचायत अधिकारी के मिली भगत से अधूरे वासस को पूर्ण दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *