गौरव दुबे के साथ सनत बुधौलिया
उरई ।
जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला कारागार की बैरक, रसोई घर, सुरक्षा उपकरण आदि की जांच कर बंदियों से वार्ता की गई और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के अनुसार से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, उप कारागार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।