राजेंद्र पांचाल अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
कोंच । उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार आज कोंच सेकंड बिजलीघर के सामी फीडर पर गांव पंचीपुरा खुर्द में राजस्व वसूली हेतु अभियान चलाया गया जिसमे 50 हजार रूपए से अधिक की बकायादारी जमा कराई गई और करीबन 20 लोगो के खंभे से कनेक्शन काटे गए। बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा इस मौके पर अवर अभियंता श्री अंकित साहनी और उनकी टीम में देवेन्द्र पटेल मीटर रीडर शिवम पटेल एवम् लाइनमैन हरिशंकर कुशवाहा, कन्हैया, वीरेंद्र सिंह, संतावन सिंह आदि टीम में कार्य कर रहे थे ।
अवर अभियंता अंकित साहनी ने ग्रामवासियों से अपील की राष्ट्रहित में बिजली बचाए और सभी लोग अपना बिल समय से जमा करे जिससे होने वाली असुविधा से बचा जा सके। पूरी टीम के साथ कैलिया थाने के उप निरीक्षक साहब पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे