विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई। शासन के निर्देशानुसार शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कोंच नगर में देर रात पहुंच कर कान्हा गौशाला में सर्दी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधन का जायजा लिया एवं आश्रय गृह शेल्टर होम, निर्माणाधीन नंदी गौशाला, बस स्टैंड व गल्ला मंडी का निरीक्षण किया साथ ही असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरण किया तथा अलाव की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि कान्हा गौशाला में सर्दी से बचाव के लिए त्रिपाल व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रहे जिससे गौशाला में गर्माहट बनी रहेगी। आश्रय स्थल शेल्टर होम का निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा खराब मिलने पर कड़ी फटकार लगाकर साथ ही निर्देशित किया कि सुबह तक सीसीटीवी कैमरा सही कराकर सुचारू रूप से संचालित किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने निर्देशित किया कि खुले आसमान में सोने वाले व्यक्तियों को शेल्टर होम में ठहरने हेतु प्रेरित किया जाए और शेल्टर होम में उचित व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित रखें किसी भी प्रकार असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को परेशानी न होने पाए। जिलाधिकारी ने कोच बस स्टैंड गल्ला मंडी में पहुंचकर असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरण किया साथ ही अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलता रहे, सभी चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में समय से ही लकड़ी पहुंचाई जाए साथ ही नगर में भ्रमणशील रहे कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोने पाए उन्हें प्रेरित कर रैन बसेरों में आश्रय दिलाया जाए, असहाय, निराश्रित जरूरतमंदों को कंबल वितरण करते रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।