फतेहपुर में एएनआई के पत्रकार की हत्या के विरोध में सौपा ज्ञापन

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा आज जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपने पदाधिकारी एवं जनपद के पत्रकार साथियों के साथ मिलकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के माध्यम से प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा। दीपावली के समय फतेहपुर में एक न्यूज़ एजेंसी एएनआई के संवाददाता युवा पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में पत्रकारों में काफी रोस , वही जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल ने अपने पदाधिकारी एवं बांदा के पत्रकार साथियों के साथ मिलकर के ज्ञापन भेजा है, उन्होंने देश के प्रधान मंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजें गए ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि फतेहपुर में एक पत्रकार साथी की निर्मम हत्या कर दी गई है जो की बहुत ही निंदनीय है। इस तरह के मामले लगातार देश व प्रदेश से सामने आते रहते हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करते हुए, पत्रकार सुरक्षा कानून के तहत पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि वह अपने जान से खेल करके लोगों की खबरो को उजागर करते हैं, एवं तमाम दबंगों के खिलाफ खबरें चलते हैं इसके उनको जान का खतरा बना रहता है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु एक ठोस कदम उठाते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग की गई है lज्ञापन में सम्मिलित लोग
जदयू महिला जिला अध्यक्ष बांदा निहारिका मंगल ,जदयू जिला उपाध्यक्ष महिला सुशीला निषाद ,प्रशांत मंगल जदयू जिला अध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ, जेडीयू बांदा नगर अध्यक्ष महिला मिथिला सोनी , मनीष मंगल उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष बांदा भगवान सिंह कामता प्रसाद , जाफिर खान , शकील खान,पुष्पेंद्र दीक्षित ,पत्रकार सुनील सक्सेना ,पत्रकार राजकुमार , पत्रकार पुरन राय , पत्रकार नवीन कुमार मिश्रा , पत्रकार संदीप कुमार , पत्रकार दिनेश कुमार ,पत्रकार श्रीकांत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *